Bhiwani: 37 बदमाशों के ठिकाने पर पुलिस ने की छापेमारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों समेत इन पर हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 03:23 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर हरियाणा पुलिस ने आज रोहतक रेंज में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर एक विशेष सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के तहत भिवानी जिला में संदिग्ध 37 अपराधी जो गैंग बनाकर अपराध करते है, उनके ठिकानों पर छापेमारी की। इस तलाशी अभियान में बड़ी संख्या में जिला पुलिस के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे तथा जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अपराधों को लेकर हरियाणा पुलिस पूर्णतया सजग है। 


37 ठिकानों को चिह्नित कर की छापेमारी


डीएसपी विरेंद्र सिंह ने छापेमार कार्रवाई के दौरान बताया कि रोहतक रेंज के आईजी के राकेश आर्य के निर्देश पर रोहतक रेंज से जुड़े जिलों में गैंगस्टरों व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया गया है। जिले में ऐसे 37 ठिकानों को चिह्नित कर वहां छापेमारी की गई है। इसके लिए 37 टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापेेमारी कर ही है, जिसके लिए 215 पुलिसकर्मी शामिल है। जो इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे है। 


अपराध को खत्म करने के लिए जारी रहेगी कार्रवाई


उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में मुख्य तौर पर लोरेंस बिश्रोई गैंग के गुर्गे, दीपक उर्फ टीनू हरियाणा, भिवानी के सिवानी क्षेत्र के गांव गैंगस्टर सोनू, भिवानी के हनुमान गेट क्षेत्र के हंसराज उर्फ हंसा सहित इनके सहयोगियों व अन्य बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है तथा इनसे जो भी संदिग्ध सामान प्राप्त हो रहा है, उसको जब्त किया जा रहा है। ताकि अपराध पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सकें तथा गैंग बनाकर सामूहिक अपराध करने की प्रथा को खत्म किया जा सकें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ऐसे अपराधियों व उनके सहयोगियों को पुलिस किसी भी हालत में बखशेगी नहीं। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static