कृषि कानूनों के वापिस होने पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, देर आए पर दुरुस्त आए...

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 03:17 PM (IST)

रोहतक (दीपक): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कृषि कानून वापिस लेने पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि  देर आए पर दुरुस्त आए। हुड्डा ने कहा कि इस आंदोलन में 1 साल से किसान संघर्ष कर रहे थे। इस दौरान कई किसान शहीद भी हुए, पर अंत में  जीत किसानों की हुई।   भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है साथ ही पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भी तीनों कृषि कानून वापस करने का कारण भी बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने आवाज पर रोहतक में पहुंचे थे।
 

आज राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद जहां किसानों में खुशी है वही हरियाणा कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे किसानों की बड़ी जीत बताया है और साथ ही कृषि कानूनों को वापस लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया है। गौरतलब है कि माना जा रहा है कि करीब 1 साल से किसानों और सरकार के बीच में हो रहे टकराव का अंत हो गया है जहां किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की लगातार मांग कर रहे थे वही प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में इसे वापस लेने का ऐलान किया है। वही किसान संगठनों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक धरना समाप्त न करने का ऐलान किया है तो वहीं विपक्षी पार्टियों की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static