कुमारी शैलजा के इस्तीफे की पेशकेश के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का बयान, कहा..?
punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 07:17 PM (IST)

हिसार(विनोद): हरियाणा में इन दिनों कुमारी शैलजा के इस्तीफे की पेशकेश की खबरें तेज हैं और सत्ता पक्ष के नेता इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेर भी रहे हैं। ऐसे में अब हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। हुड्डा ने कहा कि मुझे शैलजा के इस्तीफे की पेशकेश को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
वहीं उन्होंने रणजीत सिंह के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें रणजीत सिंह ने कहा था कि राहुल व प्रिंयका गांधी घर बैठ कर राजनीति कर रहे है ऐसे में कांग्रेस जीरो हो गई है। इस पर हुड्डा ने कहा कि वो उनका खुद का विचार है पर कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा की जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ रही है। बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने सरकार पर हमला बोला और कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में एक नंबर पर पहुंच गया है। सरकार से हर वर्ग काफी परेशान है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)