CM खट्टर के दोबारा ओएसडी नियुक्त होने के बाद भूपेश्वर दयाल ने संभाला पदभार

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 01:57 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणाा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने आज सचिवालय में अपना पदभार संभाल लिया। भूपेश्वर अभी हाल में ओएसडी नियुक्त किए गए हैं। वह पिछली मनोहर सरकार में भी इस पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दयाल ने पदभार संभालने के बाद जनता की उम्मीदों को जिम्मेवारी से निभाने का वादा किया। 

आज मुख्यमंत्री के दोबारा ओएसडी नियुक्त होने के बाद भूवेश्वर दयाल ने कार्यभार संभाला है। भूपेश्वर दयाल ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल  का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी सीएमओ में मिलेगी उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। बता दें कि हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी व पूर्व चेयरमैन अजय गौड़ को सीएम मनोहर लाल खट्टर का राजनीतिक सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा एक प्रधान ओएसडी, एक ओएसडी तथा एक मीडिया सलाहकार नियुक्त किए हैं। 2014 में सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रधान ओएसडी रहे नीरज दफ्तुआर को एक बार फिर यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं भूपेश्वर दयाल को भी दोबारा सीएम का ओएसडी बनाया गया है। अमित आर्य को मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार, दिल्ली लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static