Haryana Top10 : पहलवानों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 06:32 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आज पूरा कांग्रेस विधायक दल दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचा। विधायक दल ने खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।
भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के सभी पदाधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। IOA के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने कुश्ती संघ को आदेश जारी कर उसके सभी पदाधिकारियों के प्रशासनिक, आर्थिक कार्य पर रोक लगा दी है।
हिमाचल और कर्नाटक तो झांकी है, हरियाणा दिखाना अभी बाकी है : दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को यमुनानगर में सढौरा हलके के गाँव जगधौली, गाँव ठसका, गाँव बिजोली में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शिरकत की। कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत की गूंज हरियाणा तक सुनाई दी।
अनिल विज ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी ‘द केरला स्टोरी’, बोले - ये देश का सबसे कलंकित अध्याय है
हाल ही में रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ मूवी विवादों से घिरी हुई है। इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला शहर में अपने तमाम कार्यकर्ताओं और एसपी अंबाला के साथ मूवी देखी। विज ने कहा कि इस मूवी में धर्म विशेष द्वारा अपने धर्म के विस्तार के लिए कैसे अंतराष्ट्रीय षणयंत्र चलाया जा रहा था और भोली भाली लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर धर्म विस्तार किया जा रहा था।
रोहतक MDU में छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल के रूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा(VIDEO)
रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गर्ल्स होस्टल में एक छात्रा द्वारा फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। उसके साथ रहने वाली छात्रा ने जब उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना एमडीयू प्रशासन और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुटी हुई है।
बीमार मां के लिए अस्पताल से घर पर चाय लेने आए युवक ने दी जान, पिता की पहले हो चुकी मौत
हिसार जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल मां के लिए घर पर चाय लेने आए युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागिरक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हौसले बुलंद: नेत्रहीन हरियाणा की बेटी ने CBSE Board में हासिल किया दूसरा स्थान (VIDEO)
अपने हौसलों से अपनी दिव्यांगता और मुश्किलों को दरकिनार करते हुए यमुनानगर की छात्रा कशिश ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 94.2 प्रतिशत अंक लेकर अपने इंस्टिट्यूट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने गांव खैरेकां में किया जनसंवाद कार्यक्रम, कहा - पिछली सरकारों से डबल काम किया है
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा के गांव खैरेकां में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतें गांवों में स्थित तालाबों की सफाई करवा कर उनकी गाद बाहर निकालें, जो गाद तालाबों से निकलेगी, किसान उस गाद को अपने खेत में खाद के रुप में इस्तेमाल कर सकेंगे।
पिछले कल सीबीएसई का रिजल्ट घोषित हुआ था। जहां अब सोनीपत जिले की 12वीं की छात्रा सानिया ने रिजल्ट आने के बाद जान दे दी। छात्रा को अकाउंटेंसी में कंपार्टमेंट आई थी और ओवरऑल अंक भी 45 प्रतिशत मिले थे। परिजनों की मानें तो रिजल्ट सामने आते ही सानिया ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया।
भिवानी जिले के गांव पालुवास में अनोखी शादी हुई जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां गांव की पूर्व सरपंच सुनीता देवी के बेटे अनूप ने अपनी मां की इच्छा पूरी की तो पूरे गांव ने शाबाशी दी। दरअसल अनूप अपनी दुल्हन को हैलीकॉप्टर में लेकर आया, जिसका पूरे गांव ने ढोल नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत किया।
बेटे ने तवे से वार कर मां को उतारा मौत के घाट, फिर खुद उठाया ये खौफनाक कदम
जिले के गांव जजनवाला में शुक्रवार को बेटे ने तवे से वार कर मां की हत्या कर दी। बाद में आरोपित ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव जजनवाला निवासी मोनू 25 की उसकी मां सुरेश देवी 53 के साथ कहासुनी हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)