किसानों के हितों के लिए बीजेपी चौथा अध्यादेश लेकर आए जिसमें MSP क्लीयर हो: हुड्डा

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 07:03 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): भाजपा सरकार ने 3 कृषि अध्यादेशों को राज्य सभा में पास कर दिया, जिसके बाद किसान और विपक्षी दल लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस ने आज प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सोनीपत अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है। इन 3 अध्यादेशों के जरिए सरकार ने किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। इसका असर गरीबों पर भी पड़ेगा क्योंकि जब सरकार किसानों की फसल खरीदेगी नहीं तो गरीबों को सस्ता अनाज कहां से देगी।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कांग्रेस पूरे तरीके से किसानों के साथ है। बीजेपी सरकार को चाहिए कि वह चौथा अध्यादेश लेकर आए जिसमें फसलों का एमएसपी तय किया जाए। अगर सरकार किसानों की लड़ाई लड़ेगी, हर मुद्दे पर किसानों के साथ दिया जाएगा। हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे पर हुड्डा ने कहा इट्स टू लेट, टू लिटल।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static