क्रिकेटर शेफाली के परिजनों से मिले हुड्डा, बोले- कांग्रेस की सरकार होती तो बेटी को मिलता डीएसपी का पद
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 07:17 PM (IST)

रोहतक(दीपक) : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज अंडर-19 वूमेन वर्ल्ड कप को जीतकर दुनिया में नाम रोशन करने वाली शेफाली वर्मा के परिवार से मुलाकात की। हुड्डा ने शेफाली के परिजनों को मिठाई खिलाकर बेटी की जीत पर बधाई दी। इस दौरान हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार की खेल नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होती तो शेफाली वर्मा को डीएसपी का पद दिया जाता।
हुड्डा ने प्रदेश सरकार की खेल नीति पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को आर्य नगर स्थित शेफाली वर्मा के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा ने हमारे जिले और प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हमारे देश का नाम रोशन किया है। भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार के समय खेल में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को उचित सम्मान दिया जाता था। उन्होंने कहा कि यदि मौजूदा समय में भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो पूरी दुनिया में भारत नाम रोशन करने वाली शेफाली वर्मा को डीएसपी का पद दिया जाता। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि रोहतक की बेटी शेफाली वर्मा और रोहतक की ही एक और बेटी को सरकार को नौकरी देनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)