सरकार बनते ही पहले दिन बुजुर्गों को पेंशन में दूंगा तीन हजार: हुड्डा

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 10:37 PM (IST)

करनाल(विकास मैहला):  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का दावा है कि वह उनकी सरकार के बनते ही पहले दिन बुजुर्गों को तीन हजार रुपए पेंशन देंगे। वे आज करनाल पहुंचे, जहां पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बरसे। हुड्डा ने अपनी सरकार के दौरान किए गए विकास कार्य मिडिया को गिनवाए। उन्होंने कहा कि हमारी जनक्रांति रथ यात्रा का तीसरा चरण 30 जून को मेवात से शुरू होगा और आगे-आगे यह जन क्रांति रथ यात्रा कई शहरों में भी जाएगी, जिसका अगला चरण दूसरी जगह से शुरू किया जाएगा। 

हुड्डा ने कहा कि हर वर्ग से लोगों का जनसमर्थन हमें बहुत अच्छा मिला, आज हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। वहीं महिला आईएस अधिकारी द्वारा सीनियर आईएस ऑफिसर पर लगाए आरोप पर कहा, महिला सुरक्षित नहीं है आज प्रदेश का माहौल खराब है खुले आम बदमाश सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाडिय़ों से मजाक कर रही है। इन्हें नियति का पता नहीं है लेकिन इनकी नियत में खोट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static