सीवरेज की सफाई करने उतरे मजदूरों के साथ बड़ा हादसा, मीथेन गैस चढ़ने से 4 की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 04:15 PM (IST)

फरीदाबाद(पूजा शर्मा): सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल की सीवर लाइन की सफाई के लिए उतरे चार मजदूरों की मौत हो गई। अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ महेंद्र ने इसकी पुष्टि की है।
ठेकेदार के खिलाफ लग रहे लापरवाही के आरोप
जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के ही सीवर लाइन में उतार दिया गया था। काम करने के दौरान सीवर में मीथेन गैस चढ़ने से चार लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ महेंद्र पवार ने बताया कि हर साल सीवर की सफाई कराने के लिए ठेका दिया जाता है। यह घटना सामने आने के बाद उन्होंने लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए कार्रवाई भी की है। फिलहाल ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। मृतक के परिवार वालों ने ठेकेदार से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। परिजनों ने ठेकेदार से मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)