करनाल में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मामले में दो अधिकारी व कर्मचारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 02:48 PM (IST)

करनाल : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने करनाल में रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दो अधिकारी व एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जिनमें खाद्य आपूर्ति विभाग के AFSO राजेंद्र और खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नीरज वधवा शामिल हैं। तीनों आरोपियों को एसीबी टीम आज कोर्ट में पेश करेगी। 

जानकारी के अनुसार डिपो होल्डर ने एसीबी को शिकायत दी थी कि फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी डिपो होल्डरों से अवैध रूप से कमीशन वसूल रहे हैं। ACB टीम ने गुरुवार रात तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया और अब गहन जांच में जुटी है।

PunjabKesari

कर्मचारी के जरिये लिए जाते थे पैसे

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि खंड कुंजपुरा के इंस्पेक्टर नीरज वधवा और सहायक खाद्य अधिकारी राजेंद्र सिंह सेवादार रामचंद्र के जरिए रिश्वत की रकम वसूलते थे। उसने बताया कि खंड कुंजपुरा में 31 डिपो होल्डरों को सरकार से 200 रुपए प्रति क्विंटल का कमीशन मिलता है। लेकिन निरीक्षक नीरज वधवा 3 से 5 प्रतिशत कमीशन और अतिरिक्त 20 रुपये प्रति क्विंटल रिश्वत की मांग करते थे। सारी रकम कर्मचारी रामचंद्र के माध्यम से ली जाती थी।

PunjabKesari

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

एसीबी की टीम ने गुरुवार को कुंजपुरा कार्यालय में शिकायतकर्ता की पत्नी और भाई से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रामचंद्र को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रामचंद्र के पास से 67 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए, जो अन्य डिपो होल्डरों से वसूले गए थे। डिपो होल्डर ने अधिकारियों की बातचीत की रिकॉर्डिंग एसीबी को सौंपी, जिसमें रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई। एसीबी ने मामले में सहायक खाद्य अधिकारी राजेंद्र सिंह और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static