दिल्ली-हिसार हाईवे पर गाड़ी में हुआ बड़ा धमाका, आग में जलने से युवक ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 09:24 PM (IST)

हांसी(संदीप सैनी): दिल्ली-हिसार हाईवे पर मुंढाल के पास चलती कार में धमाका होने से भीषण आग गई,जिसमें एक युवक जिंदा जल गया। युवक की पहचान हांसी के जगदीश कॉलोनी निवासी मोहित सचदेवा के रूप में हुई है। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। उसके पहुंचने से पहले ही गाड़ी जलकर खाक हो गई।
बता दें कि युवक दिल्ली-हिसार हाईवे पर गाड़ी में अकेले पर मौजूद था। इस दौरान गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ,जिससे गाड़ी की छत उड़ने से भीषण आग गई। वहीं युवक बचने के लिए गाड़ी का हॉर्न बजाना शुरू किया, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की और गाड़ी में जिंदा जल गया। मृतक की दो महीने पहले शादी हुई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)