Big Breaking: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, HERC ने लिया निर्णय

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 12:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली वितरण कंपनियों के एआरआर आर्डर पर अपना फैसला सुनाया है। कमीशन के इस फैसले से हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत की मिली है। उपभोक्ताओं को के बिल पर किसी प्रकार का कोई नया बोझ नहीं डाला गया, बिजली के बिल ज्यों के त्यों रहेंगे। इसके उलट एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली सस्ती की गई।

एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं को पहले 6 रुपए 70 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था, अब इनको 4 रुपए 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी। हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली वितरण कंपनियों के एआरआर आर्डर पर अपना निर्णय सुनाया है। नया टेरिफ एक जून से लागू होगा, जिससे हरियाणा के 67 लाख 98 हजार 55 बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

बता दें कि एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी, सदस्य प्राविंद्रा सिंह चौहान और सदस्य नरेश सरदाना ने एआरआर आर्डर पर 1 जून को ही साइन कर दिए थे, जिसे सोमवार को जारी किया गया। एआरआर का आर्डर एचईआरसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static