...तो इस तरह से विस्फोटक बनाता था डॉ. मुजम्मिल, NIA की गिरफ्त में ड्राइवर का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 12:34 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई, डॉ. शाहीन सईद, डॉ. आदिल अहमद राथर और मौलवी इरफान को (NIA) ने हिरासत में ले लिया है। टीम ने इससे पहले फरीदाबाद के धौज गांव से टैक्सी ड्राइवर के घर से आटा चक्की और कुछ इलेक्ट्रॉनिक मशीनें बरामद की है। इसमें मेटल पिघलाने की मशीन भी है। सूत्रों के मुताबिक डॉ. मुजम्मिल इसी आटा चक्की में यूरिया पीसकर पहले बारीक करता था, फिर मशीन से उसे रिफाइन करता था। इसके बाद केमिकल मिलाकर विस्फोटक बनाता था। 

मुजम्मिल की निशानदेही ड्राइवर को पकड़ा

केमिकल अलफलाह की लैब से चुराया था। मुजम्मिल की निशानदेही पर ही ड्राइवर को पकड़ा गया है। उसने जांच टीम को बताया कि मुजम्मिल चक्की ड्राइवर के घर रख आया था। तब उसने इसे बहन का दहेज बताया था। थोड़े दिन बाद वह चक्की धौज ले गया। मुजम्मिल जिस कमरे में यूरिया पीसता था, वहीं से 9 नवंबर को पुलिस ने 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट व अन्य विस्फोटक जब्त किए थे। उसने धौज से 4 किमी दूर फतेहपुरतगा के दूसरे कमरे में 2558 किलो यूरिया जमा कर रखा था। वह इस कमरे से यूरिया की बोरियां धौज ले जाता। वहीं ड्राइवर की मुजम्मिल से पहचान बेटे के इलाज के दौरान अस्पताल में हुई थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static