Panipat: धुंध की वजह से सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराई बाइक, एक भाई की मौत, दूसरा घायल
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 08:29 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में धुंध की वजह रविवार को बड़ा हादसा हो गया जहां पेप्सी पुल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के साथ खड़े पानी के टैंकर में पीछे से आ रही बाइक जा घुसी जिसकी वजह से बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि एक भाई को कम चोट के कारण उसने दूसरे भाई को निजी वाहन की मदद से तुरंत सिविल अस्पताल भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं सरपंच सतीश कुमार ने बताया कि मृतक पवन कुमार व उसका छोटा भाई रविवार को एक साथ घर से पानीपत सब्जी लेने के लिए बाइक पर जा रहे थे। बाइक पवन चला रहा था। जब वह दोनों पेप्सी पुल के पास पहुंचे तो वहां उनकी बाइक पानी के टैंकर में जा टकराई, क्योंकि धुंध ज्यादा होने के कारण वहां खड़ा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और ना ही ट्रैक्टर चालक ने कोई इंडिगेटर दिया हुआ था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)