Karnal: निर्माणाधीन पुल से गिरी बाइक, 2 युवकों की मौत...मृतकों में एक युवक 2 महीने पहले ही बना था बाप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 11:14 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले में नेवल रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां पानीपत के गांव काबड़ी निवासी 22 वर्षीय विपिन और कुंडली निवासी 28 वर्षीय सोनू की बाइक अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी सूखी नहर में गिर गई। यह हादसा निर्माणाधीन पुल के कारण हुआ, जिसके बारे में दोनों को कोई जानकारी नहीं थी। दोनों युवक पानीपत से कुंजपुरा गए थे और नेवल की ओर से अपने घर लौट रहे थे।विपिन और सोनू की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि नेवल नहर पर पुराने पुल के पास नया पुल बनाया जा रहा है। रात के अंधेरे में उनकी बाइक मिट्टी के डिवाइडर से टकरा गई और वे नहर के अंदर जा गिरे। हादसे के समय सड़क पर कोई संकेतक या चेतावनी बोर्ड नहीं लगा था।

PunjabKesari

वहीं हादसे के बाद मृतक विपिन के मौसेरे भाई ने प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर न तो चेतावनी बोर्ड था, न ही स्ट्रीट लाइट। बेरिकेट्स भी पहले से टूटे हुए थे। उनका कहना है कि अगर समय रहते संकेतक लगाए गए होते, तो शायद यह हादसा टल सकता था। राजीव ने बताया कि विपिन गरीब परिवार से था और लेबर का काम करता था। विपिन की शादी चार साल पहले हुई थी, उसके दो छोटे बच्चे हैं। जिसमें एक दो महीने की लड़की है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static