तेज रफ्तार का कहर, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 04:52 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): जिले के असन्ध रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक सड़क हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना डायल-112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। डायल- 12 पर तैनात संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। जिसके बाद वह यहां पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी। गाड़ी चालक मौके से फरार था उन्होंने बताया कि युवक के पास से एक मोबाइल मिला है। जिसकी लास्ट लोकेशन व वधावा राम कॉलोनी बताई जा रही है।

वहीं वधावा राम कॉलोनी निवासी मृतक संदीप की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां ने बताया कि उनका सब कुछ उजड़ गया। उनका बेटा संदीप ही घर को चला रहा था। उन्होंने बताया कि जब उनके बच्चे छोटे-छोटे थे, तभी करीब 11 साल पहले उनके पिताजी की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी और आज उनके बेटे को भी सड़क हादसा निगल गया। संदीप की मां ने बताया कि उनका बेटा अत्ताउल्लाह गांव में अपनी बुआ के घर गया हुआ था और रास्ते में आते वक्त कोई वाहन उनको टक्कर मार कर मौत के घाट उतार गया।

फिलहाल पुलिस मृतक युवक संदीप के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। हालांकि अभी तक बोलोरो पिकअप गाड़ी चालक मौके से फरार है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार करती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static