डेढ़ साल की मासूम को नहर में फेंककर फरार हुए बाइक सवार, कांवड़िये ने बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 11:10 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: जिले के गांव ज्योतिसर में बाइक सवार लोग डेढ़ साल की बच्ची को नरवाना ब्रांच नहर में फेंककर फरार हो गए। गनीमत रही कि बच्ची को नहर में फेंकते वहां से गुजर रहे एक कांवड़िये ने देख लिया। उसने तुरंत नहर में कूदकर बच्ची को बाहर निकाल लिया। कांवड़िये ने बच्ची को ज्योतिसर में अमी लाल के कांवड़ शिविर में सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को  अस्पताल भेजकर उसकी जांच कराई। 

 
समिति के सदस्यों ने अस्पताल में पहुंचकर बच्ची से बातचीत की, मगर वह कुछ नहीं बता पाई। इस पर समिति ने बच्ची को कैथल की बाल वाटिका में भेजने के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस कर्मचारी बच्ची को लेकर कैथल लेकर जाने के लिए रवाना हो गए।  
ज्योतिसर पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास की CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static