झपटमारों की दहशत, पैदल जा रही महिला से बाइक सवार स्‍नेचर ने छीना पर्स

punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 02:50 PM (IST)

कुरुक्षेत्र:  कुरुक्षेत्र धर्मनगरी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। हत्‍या, लूट और स्‍नेचिंग के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। इन दिनों स्‍नेचिंग की कई घटनाएं हुई। कुरुक्षेत्र में पूर्व मंत्री की कोठी के पास महिला से स्‍नेचिंग हुई। कृष्णा गेट थाना पुलिस के अंतर्गत सपड़ा कालोनी में सायं पैदल जा रही एक महिला से मोटरसाइकिल सवार युवक ने पर्स छीन लिया। इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

एनआइटी के सामने रहने वाली सुनीता देवी ने कृष्णा गेट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 27 सितंबर को वह अपनी उसकी बहन बबीता के साथ सपड़ा कालोनी में कमरा देखने के लिए गई थी। जब वह पैदल-पैदल पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा की कोठी से थोड़ा आगे निकलती तो मोटरसाइकिल पर युवक आया। उसकी मोटरसाइकिल पर नंबर नहीं था। उससे फिरोजी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। 

उसने पीछे से उसका पर्स छीन लिया और मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। इससे पहले की वे कुछ समझ पाती आरोपित उनकी आंखों से ओझल हो गया। उन्होंने शोर भी मचाया। शोर सुन कर कुछ लोग भी आ गए और युवक का पीछा भी किया, मगर वह फरार होने में कामयाब रहा। उसके पर्स में दो मोबाइल फोन थे। इसके अलावा 500 रुपये, आधार कार्ड व पैन कार्ड था। यह पर्स उसकी बहन बबीता का था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआइ सुनील कुमार को सौंपी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static