बाइक सवारों ने 3 युवकों पर किया हमला, एक ही हालत गंभीर
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 12:02 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर के सरकारी अस्पताल के पास बाइक पर कॉलेज जा रहे गांव राझेड़ी के दो युवकों सहित गांव के ही एक अन्य युवक पर दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरूआती दौर में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है।
जानकारी के मुताबिक गांव राझेड़ी के युवक मोहित कुमार ने बताया कि आज वह जब अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने रादौर बस स्टैंड पर जा रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार युवकों ने उसकी बाइक का पीछा किया, तभी वह उनसे बचता हुआ जब रादौर सरकारी अस्पताल के पास पंहुचा तो उसने देखा कि वह युवक उनके गांव के दो युवक अभिमन्यु व अक्षित के साथ मारपीट कर रहे थे। तभी उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
वहीं गांव के ही व्यक्ति कमल काम्बोज ने बताया कि रविवार को गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के ही कुछ युवकों के साथ इन घायल युवकों की कहासुनी हो गई थी, लेकिन उस बारे कल दोनों पक्षों में आपसी फैसला हो गया था, लेकिन आज सुबह चार युवकों ने इन पर हमला कर दिया, जिनमें से एक युवक गांव बापा व एक रादौर का बताया जा रहा है। जबकि दो अन्य युवकों के बारे अभी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव