बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से ज्वेलर्स की दुकान में की फायरिंग, घटना में पिता-पुत्र घायल
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 09:31 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की नीयत से ज्वेलर्स की दुकान में बैठे पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की,जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच में जुट गई।
इस मामले को लेकर घायलों के परिजनों ने बताया कि एक शादी समारोह था और शादी से लौट कर पिता पुत्र दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसमें दो गोली पिता राजकुमार के गले के पास से निकल गई, जबकि दो गोली पुत्र सोनू को लगी हैं। दोनों को कैथल के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)