खाकी के इकबाल को चुनौती : बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना, मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 03:14 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिले में बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। बदमाश खाकी के इकबाल को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल जिले के कुमासपुर गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े एक के बाद एक 6 फायर कर गोलियों से भून डाला। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
सोनीपत पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद अपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और लूट हत्या और चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। गांव कुमासपुर में आज दिनदहाड़े अमित नाम के एक शख्स की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली। मिली जानकारी के अनुसार अमित का किसी पुराने झगड़े को लेकर बदमाशों के साथ विवाद चल रहा था और इसी विवाद में यह हत्याकांड हुआ है। वारदात की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।
डीसीपी नितिका खट्टर ने बताया कि गांव कुमासपुर के रहने वाले अमित नाम के एक शख्स की बाइक सवार दो बदमाशों ने छह गोलियां मारकर हत्या कर डाली है। शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। हालांकि अभी तक परिजन किसी भी आपसी रंजिश का खुलासा नहीं कर रहे हैं। हमने हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए अपनी क्राइम ब्रांच की टीमें लगा दी हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)