CIA-1 ने शातिर बाइक चोर किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 8 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद
punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 12:26 PM (IST)

कैथल : सी.आई.ए. 1 पुलिस द्वारा एक शातिर बाइक चोर को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू किया है, जिससे व्यापक पूछताछ दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 7 अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं। सी.आई.ए. 1 प्रभारी इंस्पैक्टर अमित कुमार की अगुवाई में हैडकांस्टेबल मनीष कुमार की टीम सायंकालीन गश्त व नाकाबंदी के दौरान अंबाला रोड ड्रेन पुल कैथल के पास हल्के वाहनों की जांच कर रही
जिसके दौरान एक बाइक पर सवार होकर कैथल की तरफ आ रहे संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई तो वह मोटरसाइकिल के अपनी होने बारे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय सचिन निवासी सरस्वती खेड़ा पेहवा जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई। जांच के दौरान यह बाइक रामकुमार निवासी सुभाष नगर कैथल को पाई गई। जिसकी शिकायत पर थाना सिविल लाइन में दर्ज अभियोग अनुसार 1 अप्रैल को किसी काम से न्यायालय परिसर में आया हुआ था, जहां कोर्ट के बाहर सड़क पर खड़ी की गई उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। एच. सी. मनीष द्वारा आरोपी सचिन को गिरफ्तार करके जब गहनता पूर्वक व्यापक पूछताछ की गई तो आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 7 अन्य चोरीशुदा बाइक सी.आई.ए.1 पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई जिनके बारे में आगामी जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)