करनाल में 16 बाइकों सहित बाइक चोर गिरफ्तार, नशे की पूर्ति के लिए करता था चोरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 01:36 PM (IST)

करनाल : आजकल नशे की लत में पड़ कर युवा अपराध के दलदल में फंसते जा रहे है। नशे की पूर्ति के लिए युवा चोरी व स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है। करनाल पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

PunjabKesari

बता दें कि मंगलवार शाम पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी मोहम्मद आदिल वासी यूपी को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित मेरठ रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी कचहरी और अन्य सार्वजनिक जगहों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और अब वह सभी बाइकों को बेचने की फिराक में था। नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

टीम के इंचार्ज रोहतश ने बताया कि आरोपी ने 12 बाइक करनाल से, 1 बाइक कुरुक्षेत्र से व 3 बाइक यूपी से चोरी की थी। आरोपी नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी ने तीन माह पहले ही चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static