बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 11:11 AM (IST)

रेवाड़ी: सिटी पुलिस ने शहर और आसपास के गांवों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 11 बाइक बरामद की हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

डाबड़ी निवासी जोगिंदर सिंह की बाइक गत 18 अप्रैल को साधुशाह नगर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में विकास नगर निवासी नवीन उर्फ कालिया और मुंडिया खेड़ा निवासी तरुण को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को रिमांड पर लेने के बाद सख्ती से पूछताछ की गई, तो बाइक चोरी की कई वारदातों से पर्दा उठता चला गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static