दुबई में जीता था आलीशान जिंदगी, शेखों के साथ थे संबंध...जानिए कौन है अरबपति साइबर ठग भूपेश अरोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:53 PM (IST)

फरीदाबाद: साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दिल्ली के रोहिणी निवासी अरबपति साइबर ठग भूपेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने फरीदाबाद के सेक्टर-88 निवासी एक व्यक्ति को शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 2 करोड़ 2 लाख रुपये की ठगी की थी। जांच में सामने आया है कि भूपेश अरोड़ा दुबई में लवेंडर नामक होटल लीज पर लेकर संचालित करता है, जिससे वह हर महीने करीब 45 से 50 लाख रुपये की कमाई करता है। उसके होटल में हुक्का बार, नाइट क्लब और ‘रोका फाल्स’ नाम से एक एंटरटेनमेंट क्लब भी चलता है। भूपेश हर शुक्रवार और शनिवार को ‘आर्टिस्ट नाइट’ का आयोजन करता था, जिसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल जैसे देशों के कलाकार हिस्सा लेते थे। इसके बदले वह उन्हें मोटी रकम भी देता था।

दुबई में टेनिस लीग और शेखों के साथ संबंध

भूपेश अरोड़ा ने एक जाने-माने भारतीय टेनिस खिलाड़ी के साथ साझेदारी में एक कंपनी खोली थी और दुबई में वर्ल्ड टेनिस लीग का आयोजन भी करवा चुका है। वह दुबई के शेखों से भी मेल-जोल रखता था और एक बार उन्हें अपने होटल में आमंत्रित कर भारत इंटरनेशनल अवॉर्ड भी हासिल किया था।

बॉलीवुड में करियर की योजना

पुलिस जांच के मुताबिक, भूपेश बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहता था। उसने कुछ गाने प्रोड्यूस भी किए हैं और कई बॉलीवुड सितारों, क्रिकेटरों और गायकों के साथ उसकी तस्वीरें उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद हैं। उसके करीब 20,000 फॉलोअर्स हैं और अब तक 88 पोस्ट शेयर कर चुका है। इनमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों के साथ उसकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

33 केस और करोड़ों का घोटाला

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मोहित के अनुसार, प्रारंभिक जांच में देश के 12 राज्यों से अब तक 33 केस दर्ज पाए गए हैं। संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क कर उसकी अपराधिक कुंडली तैयार की जा रही है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कुल मिलाकर भूपेश ने कितने करोड़ रुपये की ठगी की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static