शाह से मुलाकात के बाद खट्टर का इस्तीफा देने से साफ इंकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 01:07 PM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश की स्थिति को देखते हुए कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट के आर्डर का पूरा सम्मान किया। उन्होंने कहा कि राम रहीम को कोई वी.आई.पी. ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। वहीं, दूसरी ओर सीएम खट्टर ने इस्तीफे की मांग को खारिज किया है। उनका कहना है कि जिसको इस्तीफा मांगना है वह मांगते रहें। हमने अपना काम अच्छी तरह से किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से भाजपा अध्यक्ष को सभी संबंधित रिपोर्टाें से अवगत कराया गया है और अब सब चीजें ठीक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है और उनकी सरकार ने सही समय पर उचित कदम उठाए। 

उल्लेखनीय है कि डेरा मामले में हुई हिंसा को लेकर हाई कोर्ट ने सीएम को कड़ी फटकार लगाई थी, लेकिन मामले से निपटने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर शाह ने संतुष्टि जताई थी। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद मनोहर लाल आत्मविश्वास से भरे दिखे। मनोहर ने हिंसा पर अमित शाह को रिपोर्ट भी सौंपी है। हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रकरण को लेकर हालात बिगड़े हुए थे, जिसे समय से काबू करना मनोहर अपनी उपलब्धि मान रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस पूरे प्रकरण में भाजपा के अन्य राष्ट्रीय नेताओं, संघ के पदाधिकारियों तथा केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। उनकी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static