राजस्थान में नहीं हुआ BJP-JJP का गठबंधन, अजय चौटाला ने दी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2023 - 08:31 AM (IST)

सिरसा (सतनाम) : राजस्थान चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन नहीं होने के बाद अब जेजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। कांग्रेस व बीजेपी के बाद जेजेपी ने भी राजस्थान चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। राजस्थान में जेजेपी करीब 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह दावा जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने बरनाला रोड आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए किया।
जल्द ही चुनाव घोषणापत्र किया जाएगा जारी
इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार बनाने की चाबी अबकी बार जेजेपी के पास रहेगी। राजस्थान की जनता बदलाव के मूड में है। कांग्रेस राज में हुए खनन घोटाले, पेपर लीक व लाल डायरी केस के बाद जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। अजय सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता को ही फैसला लेना होता है कि किसकी सरकार बनाई जाए। एक सवाल के जवाब में अजय सिंह ने कहा कि हरियाणा की तरह राजस्थान की जनता को भी सुविधाएं मिलें, इसके लिए शीघ्र ही चुनाव घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा। राजनीतिक दलों के काफी बागी भी उनके सम्पर्क में हैं, जिन्हें बीजेपी व कांग्रेस से टिकट नहीं मिला है। चुनाव में ऐसा अक्सर होता है। उन पर भी फैसला शीघ्र लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)