भाजपा-जजपा सरकार कर रही युवाओं के भविष्य से खिलवाड़: सुरजेवाला

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य से लगातार खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार ने पेपर लीक में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिससे यह पेपर लीक सरकार बन कर रह गई है।

प्रदेश में ग्राम सचिव की भर्ती में पेपर लीक होने पर रोष प्रकट करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि निष्पक्षता का ढोंग पीटने वाली भाजपा-जजपा सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। पिछले 6 वर्षों में 35 से ज्यादा पेपर लीक हुए हैं। जब मामले मीडिया में उठते हैं तो उन्हें दबाने के लिए सरकार द्वारा कोई एस.आई.टी. या जांच कमेटी बना दी जाती है, ताकि मामले को दबाया जा सके, लेकिन उन सरकारी कमेटियों की या तो रिपोर्ट ही नहीं आती या उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने सरकार से मांग की कि सारे नौकरी घोटालों की जांच के लिए न्यायिक जांच की घोषणा की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static