दलित के घर रात रुकने पहुंचे भाजपा नेता, खाया पनीर रसगुल्ला और बर्फी

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 01:08 PM (IST)

उकलाना(पासाराम): उकलाना मंडी मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतपाल शर्मा के कार्यालय में पहुंचे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन जगबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतपाल शर्मा ने बताया कि जगबीर सिंह उकलाना खंड के गांव साहू में भाजपा सरकार की नीतियों के तहत एक दलित के घर रुकेंगे I उन्होंने बताया कि यह सरकार की योजना है जिसके तहत सरकार के अनेक नुमाइंदे किसी न किसी गांव में दलित के घर रुकते हैं और गांव की समस्याओं का जायजा लेते हैI

इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जगबीर सिंह ने कहा कि उनकी ड्यूटी लगाई गई है कि वह साहू गांव में आज रात्रि रुकेंगे व सबसे पहले गांव के सरपंच और ग्रामीणों से मिलकर गांव की समस्याओं का जायजा लेंगे और सुबह तक गांव में ही रुकेंगे I
PunjabKesari
वहीं पत्रकारों ने सवाल किया कि आप 36 बिरादरी में से सिर्फ दलित के घर ही क्यों रुकेंगे। जिस पर जगबीर सिंह कोई जवाब नहीं दे पाए और बगले झांकने लगे I उसके बाद उन्होंने बात को घुमाते हुए दूसरे प्रश्न का उत्तर दियाI जब उनसे पूछा गया कि सरकार दलित कार्ड खेलकर क्या साबित करना चाहती है तो इसका जवाब भी जगबीर चेयरमैन नहीं दे पाए I अब इससे साफ जाहिर होता है कि 36 बिरादरी की बात करने वाली भाजपा सरकार अपने नुमाइंदों को दलित के घर ही रुकने के लिए क्यों भेजती है। कौन उनका गांव पहुंचने पर बंदोबस्त करता है यह सभी देखने वाली बात है I एक और जहां पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेताओं मंत्रियों के रुकने के लिए सिर्फ दलित का नाम लेकर व्यवस्था करते है। वहीं, सरकार यह दिखावा करती है कि सरकार के नुमाइंदे दलित के घर रुकते हैI 

रात में भाजपा नेताओं का जलवा
अनुसूचित जाति के व्यक्ति वजीर सिंह के घर रात रुकने के दौरान चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने मेज पर बैठकर खाने में शाही पनीर, सलाद, रायता लिया और रसगुल्ला व बर्फी और बिसलेरी का पानी पिया। उसके बाद वह दूसरे व्यक्ति के घर में विश्राम के लिए चले गए। अनुसूचित जाति का सिर्फ नाम ही है। यहां उन्हें ऐसा शाही खाना परोसा जाता है जो एक गरीब के घर में कभी नहीं बनता है। यहां खाना खाने के लिए भाजपा नेताओं के लिए मेज कुर्सियां लगाई गई। खाने में उन्हें आलु व शाही पनीर की सब्जी परोसी गई। इस दौरान 15 लोग वहां पहुंचे थे।
PunjabKesari
रात को चेयरमैन मकान की छत पर सोए और गर्मी से निजात दिलाने के लिए फर्राटा लगाया गया। ग्रामीणों ने उन्हें पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स भी दी लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोल्ड ड्रिंक्स पी।

बुजुर्ग महिला बोली ये क्या है हमे तो समझ नहीं आया
जब चेयरमैन डा. जगबीर सिंह अनुसूचित जाति के व्यक्ति वजीर के घर खाना खा रहे थे तो परिवार की एक बुजुर्ग महिला से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है हमें तो पता नहीं है। हमें तो यही बताया गया था कि कुछ लोग तुम्हारे घर में खाना लेना चाहते हैं। यहां खाना क्यों खाया गया है इसकी हमें कोई समझ नहीं है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static