बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया ने कांग्रेस और इनेलो को बनाया निशाना

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 07:54 PM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण): अंबाला से बीजेपी सांसद रत्नलाल कटारिया ने प्रेसवार्ता कर कहा कि लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकते है। इस दौरान कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार दोनों चुनावों के लिए तैयार हैं। 3 फरवरी को भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें इस लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव करने की बात पर चर्चा होगी और उसके बाद कोई निर्णायक फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव की जीत से साफ हो गया है कि आने वाली लोकसभा चुनावों की हरियाणा की सभी 10 सीटों बीजेपी का हक होगा और विधानसभा चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। साथ ही रत्न लाल कटारिया ने दावा कि इस बार रोहतक लोकसभा सीट पर भी भाजपा जीत दर्ज करेगी।

कटारिया ने दावा कि इस बार यदि उनके सामने बसपा का उम्मीदवार मैदान में उतारा जाता है तो वह 3 लाख से अधिक वोटों से चुनाव में जीत हासिल करेंगे। वहीं उन्होंने कांग्रेस और इनेलो पर तंज कसते हुए कहा कि अभय चौटाला और भूपेंद्र हुडडा चुनाव हारने के बाद जो वोटिंग मशीनों की बात कर रहे हैं, वह तो खोदा पहाड़ निकली चूहिया जैसे है। हारने के बाद सब इसी तरह की ड्रामेंबाजी करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static