PM पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी से भड़के बीजेपी कार्यकर्ता, यमुनानगर में पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 02:46 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यमुनानगर में भी भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक पर बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यही नहीं गुस्साए लोगों ने पहले पाक विदेश मंत्री के पुतले की जूतों-चप्प से पिटाई की और उसके बाद उसमें आग लगा दी। दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद बीजेपी में काफी आक्रोश है।
बीजेपी नेता राम निवास गर्ग ने मीडिया बताया कि आज पूरे बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ ही देशभर में भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर रोष है। पाक विदेश मंत्री की अभद्र टिप्पणी को लेकर देश में काफी गुस्सा है। उन्होंने बताया कि भुट्टो के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाक विदेश मंत्री का पुतला फूंका है। राम निवास ने कहा कि भुट्टो की इस हरकत पर पाकिस्तान को पाकिस्तान शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी हरकतें यह दिखाती हैं कि प्रधानमंत्री द्वारा विश्व में भारत की जो छवि बनाई गई है, उससे पाकिस्तान बौखला गया है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं। गर्ग ने कहा कि आज भुट्टो का पुतला फूंक कर पाकिस्तान को यह संदेश दिया उसे अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)