''मेरी फसल मेरा ब्यौरा'' पोर्टल से नाम हटने से आक्रोशित किसानों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 02:51 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय) : लघु सचिवालय पर पहुंचकर सोमवार को भारतीय किसान युनियन चढ़ूनी ग्रुप जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि मेरी फसल मेरा पोर्टल से सूरजमुखी के  करीब 222 किसानों के नाम काटे गए हैं। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा कि किसान 1 महीने से परेशान हो रहे हैं। जब उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो आज लघु सचिवालय में पहुंचे और जब उन्होंने उपायुक्त से मिलने का प्रयास किया तो बताया गया कि डीसी साहब वीसी में व्यस्त हैं। अब हम जाएं तो कहां जाएं, करें तो क्या करें, कोई कुछ बताने वाला नहीं है।

संजू गुंदियाना ने बताया कि इस बारे  जिला प्रशासन को मांग पत्र अभी सौंपा गया है। किसान नेता ने कहा कि यदि 2 दिन के अंदर अंदर किसानों के नाम ना जोड़े गए तो 29 जून को भारतीय जनता पार्टी की होने वाली रैली का विरोध करेंगे। वहीं बता दें कि 29 जून को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाजनसंपर्क अभियान के तहत अंबाला लोकसभा के अंतर्गत पड़ने वाले जगाधरी अनाज मंडी में  रैली के लिए आएंगे। किसान नेता संजू ने कहा कि  सरकार किसानों को परेशान करने का काम कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी कहते हैं कि इसे प्राइवेट लोगों को बेच दो इसका मतलब ये है कि ये सब प्राइवेट करना चाहते हैं। संजू गुदियाना ने कहा कि एक महीने से किसानों की फसल कटी पड़ी है, लेकिन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न होने के चलते किसानों की फसल का कोई खरीदार नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static