मोबाईल की बैटरी में हुआ ब्लास्ट, आग लगने से लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 05:56 PM (IST)

जाखल (सुशील सिंगला): फतेहाबाद जिले के जाखल खंड में एक दुकान में मोबाईल की बैटरी ब्लास्ट होने से आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। बैटरी ब्लास्ट का धमाका इतना तेज था कि दुकान का शटर भी टूट गया, वहीं ब्लास्ट से लगी आग में दुकान में रखे पुराने मोबाईल व किरयाने का सामान भी जल गया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari, Haryana

जानकारी के मुताबिक, जाखल के वार्ड 10 नई बस्ती की दुकान में रखे हुए मोबाइल की बैटरी फट जाने से लाखों रुपये के नुकसान हो गया। दुकान में रखे नए व पुराने मोबाइल सहित करियाना का सामान जल गया। दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से उसका करीब तीन लाख रुपयों का नुकसान हो गया है।

PunjabKesari, Haryana

दुकान मालिक रजत जैन ने बताया कि वे रात्रि करीब साढ़े दस बजे अपनी दुकान बंद कर के गए थे। 12 बजे के आसपास दुकान में जोरदार विस्फोट होने से दुकान में रखे पुराने व नए मोबाइल के साथ अन्य कीमती सामान जल गया। विस्फोट होने से दुकान का शटर भी टूट गया। वहीं 1 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static