कपड़े में लिपटी मिली शख्स की लाश, सिर और मुंह पर चोटों के निशान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 08:54 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): फतेहाबाद के हुड्डा सेक्टर में 40 वर्षीय एक शख्स की लाश कपड़े और पॉलिथीन में लिपटी हुई बरामद हुई है। मृतक के मुंह और सिर पर तेजधार हथियार से चोटों के निशान भी पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में भेज दिया है। 

इस बारे डीएसपी दलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 वर्षीय शख्स की हत्या करने के बाद लाश को हुडा सेक्टर 8 और 9 के बीच खाली पड़ी जगह में कपड़े में लपेट कर फेंका गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है और उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static