रेलवे लाइन के पास बने पार्क में मिला अज्ञात युवक का शव, पत्थर और डंडों से मारकर की गई हत्या
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 03:21 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक रेलवे लाइन के पास पार्क में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी पत्थर व लाठियां मारकर हत्या की गई है। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देशराज ने घटनास्थल का मुआयना कर एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया और मृतक युवक की पहचान करने के प्रयास किए गए, लेकिन मृतक युवक अर्धनग्न हालत में था। मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिसके उसकी पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टा यह हत्या का मामला है। क्योंकि शरीर और मुंह पर चोट के निशान हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)