हिसार में पड़ोसियों के झगड़े में चले ईंट-पत्थर, एक युवक घायल...वारदात CCTV में कैद
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 12:20 PM (IST)
हिसार : हिसार जिले के मुल्तानी चौक एरिया में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पड़ोसी ने दूसरे के घर पर ईंट-पत्थर फेंके और तेजधार हथियार से वार कर एक को घायल कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घायल ने बताया कि वह ऑटो मार्केट हिसार में कन्फेक्शनरी का काम करता है। वह रात को अपने घर पर था कि पड़ोस में रहने वाले प्रवीण और उसके बेटे आशीष व पुनित और आशीष का भांजा रिशु घर पर आए। इन लोगों ने उनके साथ गाली गलौज की। इस बीच घर पर ईंट व पत्थर बरसाने लगे। पीड़ित ने बताया कि गाली देते हुए हथियार हाथ में लिए आशीष घर के अन्दर आया और हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने धारा 323,427,452,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)