दुल्हन गोलीकांड: मौत को हराकर घर लौटी तनिष्का, बोली- जेल में बंद आरोपी को लेकर दिया ये बयान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 10:17 AM (IST)

रोहतक: शादी वाले दिन जिस दुल्हन पर गोलिया चली थी, अब वो अपने घर लौट आई है।  तनिष्का अपने घर पहुंचने पर बेहद खुश है, लेकिन मांग कर रही है कि जिन दरिंदों ने उसके ऊपर हमला किया, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जेल में बंद करके तो उन्हें कोई सजा नहीं मिल रही, सजा तो हर रोज मैं भुगत रही हूं। बदमाशों ने दुल्हन तनिष्का को 6 गोलियां मारी थी, लेकिन तनिष्का ने हौसला नहीं खोया। शनिवार देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उसे मायके सांपला में लाया गया। 
 
दरअसल सांपला की रहने वाली तनिष्का की शादी भाली आनंदपुर गांव निवासी मोहन के साथ हुई थी। एक दिसंबर की रात विदाई के बाद तनिष्का अपने पति और अन्य रिश्तेदारों के साथ ससुराल जा रही थी कि भाली आनंदपुर गांव के नजदीक पहुंचते ही कार सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया था। इसके बाद तनिष्का को एक के बाद एक कई गोलियां मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. कुछ दिनों तक उसका पीजीआई रोहतक में उपचार चला। इसके बाद उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया था। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी साहिल समेत सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में रोहतक जेल में बंद है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static