शरारती तत्वों ने तोड़े बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ, दलित समाज में रोष

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 04:15 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के गांव सीकरी में लगी भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडन करने का मामला सामने आया है। कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की और हाथ तोड़ दिया जिससे गुस्साए दलित समाज ने गांव के सरपंच को सूचना दी है। सरपंच के पति ने नई प्रतिमा स्थापित करवाने की बात कही है मगर दलित समाज के लोग में अभी भी गुस्सा है। वहीं लोगों का कहना है कि बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़खानी करने वाले शरारती तत्व को कानूनी कार्यवाही के तहत सजा मिलनी चाहिए।

दलित समाज के युवकों ने बताया कि प्रतिमा के साथ पहले भी छेड़छाड़ की गई थी उसके बाद पंचायत में इस मामले को सुलझा लिया गया था मगर आज फिर से कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा का खंडन किया है, वही गांव के सरपंच के पति की मानें तो उनके संज्ञान में यह मामला आया है और उन्होंने नई प्रतिमा लगाने के लिए ऑर्डर कर दिया है जल्द ही नई प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static