साले ने पेट्रोल डाल जीजा को लगाई आग, पत्नी से मिलने के लिए आया था ससुराल

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 08:57 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : फरीदाबाद के ऊंचा गांव में अपनी पत्नी को लेने गए दामाद पर साले ने आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने दामाद की शिकायत पर साले के खिलाफ जान से मारने का मामला दर्ज किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साले द्वारा जीजा को लगाई गई आग की लपटों से घिरा जीजा जब जान बचाने को शोर मचाता हुआ गली में भागा तो लोगों ने उसके कपड़ों में लगी आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखकर दिल्ली के सफ दरजंग अस्पताल के लिए रेफ र कर दिया गया है। 

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पत्नी के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऊंचा गांव निवासी 30 वर्षीय बब्लू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसकी शादी करीब तीन साल पहले दौलत कॉलोनी निवासी ज्योति के साथ हुई थी। करीब 5-6 दिन पहले उसकी पत्नी अपने मायके आई थी। इसके बाद वह 18 नवंबर की शाम पत्नी ज्योति से मिलने ससुराल में आया था। मलेरना रोड निवासी सोनू भी उसके साथ आया था। वहीं अपनी बाइक पर उसे लेकर ससुराल गया था। ससुराल पहुंचने पर उसकी पत्नी ज्योति और उसके घरवालों से मुलाकात हुई। जब वह अंदर पहुंचा तो आरोप है कि बब्लू के साले मनीष ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी नाजुक हालत को देख दिल्ली के सफ दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static