सोनीपत में जीजा की दरिंदगी: साले ने काम के बदले पैसे मांगे तो करंट लगा की थी हत्या, शराब के नशे में खोला भेद
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 09:12 AM (IST)

गोहाना : गोहाना में धान मिल में काम करने वाले व्यक्ति ने अपने 17 साल के साले की हत्या कर दी। 3 माह पहले उसने साले को बिजली की तारों पर फेंक कर मारा था लेकिन परिजनों को हादसे की सूचना दी। कुछ दिन पहले शराब के नशे में जीजा ने अपने साथियों से खुद वारदात का जिक्र किया। इसके बाद यह सूचना मृतक के परिवार तक पहुंच गई। अब गोहाना सिटी थाने में सास की शिकायत पर दामाद पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश निवासी आशा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी बबली का पति अनूप गोहाना में धान की मिल में काम करता था। 5 माह पहले अनूप अपने 17 साल के साले अंकुश को घुमाने के बहाने साथ लेकर आया था। वह गोहाना में उससे काम करवाने लगा था। अंकुश ने जीजा से काम के रुपए मांगे तो उसने 7 नवम्बर, 2022 को उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। अंकुश ने भाई आशु को मोबाइल पर बताया। अंकुश की आशा और भाई आशु ने फोन पर अनूप से बात की तो उसने धमकी दी थी कि अंकुश काम के रुपए मांग रहा है और उसे जिंदा नहीं छोडूंगा। अगले दिन सूचना दी कि अंकुश की करंट से मौत हो गई। इस पर आशा के पति और उनके रिश्तेदार गोहाना आए व अनूप व उसके साथियों की बात पर विश्वास कर कार्रवाई नहीं की।
बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले अनूप ने शराब का नशा कर अपने साथी वीर और उसके रिश्तेदार अभिलेख से जिक्र कर दिया कि अंकुश के रुपए मांगने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको बिजली के तारों पर फेंक कर हत्या की थी। उसकी मौत होने पर उसका अंगूठा लगवा कर मोबाइल को खोला और घर पर सूचना दी। मोबाइल की रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी। यह जानकारी आशा तक पहुंच गई, जिस पर उसने शहर थाना गोहाना में शिकायत दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी