रेवाडी़ में मामूली झगड़े को लेकर युवक की निर्मम हत्या, गुरुग्राम नगर निगम में नौकरी करता था मृतक
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 11:39 AM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी शहर में स्थित राजीव नगर में शुक्रवार देर रात युवक की हत्या हो गई। रात को युवक, हत्या करने वाला आरोपी और एक अन्य व्यक्ति साथ ही बैठे हुए थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया और कांच की बोतल से युवक की गर्दन काट दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
गुरुग्राम नगर निगम में नौकरी करता था मृतक युवक
मृतक युवक की पहचान धारूहेड़ा चुंगी निवासी संदीप के रूप में हुई है। संदीप के पिता महेन्द्र रेवाड़ी नगर परिषद सफाई कर्मचारी संघ के जिला प्रधान हैं। मृतक युवक गुरुग्राम नगर निगम में नौकरी करता था।
वहीं जांच में सामने आया है कि संदीप, मोनू व अजीत राजीव नगर में रात के समय किराना की दुकान पर साथ बैठे हुए थे। तभी संदीप और मोनू का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। तैश में आकर मोनू ने कांच की बोतल फोड़कर संदीप की गर्दन पर वार करने शुरू कर दिए। संदीप बुरी तरह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)