हरियाणा: घोड़ी के साथ की गई क्रूरता, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा और पत्थर

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 08:22 AM (IST)

जींद: गांव मुआना में घोड़ी के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। बदमाशों ने घोड़ी को चोरी कर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा तथा पत्थर डाले। सदर थाना पुलिस ने घोड़ी मालिक की शिकायत पर गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धर्मवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घोड़ा गाड़ी रखता है। रात को उसने अपनी घोड़ी को प्लाट में बांधा हुआ था। रात्रि को वह अपने प्लाट में चला गया तो उसकी घोड़ी गायब मिली। काफी देर तक वह घोड़ी को गांव में तलाशता रहा,  जब वह गांव के स्टेडियम के नजदीक पहुंचा तो वहां पर उसकी घोड़ी बेसुध मिली, जहां पर गांव का ही कृष्ण मौजूद था।

आरोपी उसे देखकर फरार हो गया। जब उसने घोड़ी को संभाल तो उसके प्राइवेट पार्ट्स में पत्थर तथा डंडा के साथ क्रूरता की गई थी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने धर्मवीर की शिकायत पर कृष्ण के खिलाफ चोरी पशु क्रूरता अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static