सड़क हादसे में घायल BTECH के स्टूडेंट ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पेपर देने गया था सिद्धांत
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 10:41 AM (IST)

पलवल : पलवल जिले में हुए सड़क हादसे में बीटेक के छात्र की मौत हो गई है। युवक ने रविवार को अस्तपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर मुंडकटी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जिला कुशीनगर यूपी के तरया सुजान निवासी प्रशांत राय ने शिकायत दी। इसमें उसने बताया कि उसका छोटा भाई सिद्धांत राय सत्या कॉलेज मितरोल (पलवल) में बीटेक कर रहा था। सिद्धांत शनिवार सुबह करीब 10 बजे कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गया था। परीक्षा देने के लिए कॉलेज जाते समय वह नेशनल हाईवे-19 को क्रॉस कर रहा था। सामने कॉलेज था और गेट पर उसके दोस्त इंतजार कर रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने सिद्धांत को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से उछलकर सड़क पर गिरा सिद्धांत
वहीं टक्कर लगने से सिद्धांत उछलकर सड़क पर गिरा, जिससे उसे काफी चोटें लगीं। लोगों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया। दोस्तों की मदद से परिवार को सूचित किया। निजी अस्पताल से सिद्धांत को हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिवाल वाले उसे अपोलो अस्पताल दिल्ली लेकर गए। वहां से उसे एशियन अस्पताल फरीदाबाद में शिफ्ट किया गया। उपचार के दौरान रविवार को सिद्धांत की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

श्रीलंका जाने को तैयार चीन का रिसर्चर शिप, भारत-अमेरिका की बढ़ सकती है टैंशन : रिपोर्ट

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख