सांड ने बुजुर्ग महिला को उठाकर पटका, इलाज के दौरान हुई मौत, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 04:41 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा की स्मार्ट सिटी फरीदाबाद शहर व गांवों की गलियों में आवारा पशु मौत बांटते फिर रहे हैं। ताजा मामला फरीदाबाद नगर निगम में आने वाले खेड़ी से सामने आया है, जहां एक आवारा सांड ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। घटना की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिन्हें देख कर रोंगटे खड़े हो जाएं। वहीं महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है और घटना का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहरा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, घटना 29 अक्टूबर की दोपहर लगभग 3:00 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि एक आवारा सांड ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया, जिसके चलते बुजुर्ग महिला को काफी गंभीर चोट आई और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक महिला शांति देवी के परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर बैठी थी कि तभी अचानक एक आवारा सांड गली में घुस आया, जिसे उन्होंने भगाने के लिए छड़ी उठाई तो सांड ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें टक्कर मार कर हवा में उछाल दिया। जिसके चलते उनके पेट में काफी चोट आई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतका के पोते धीरेंद्र कुमार ने इस घटना का जिम्मेदार नगर निगम फरीदाबाद को बताते हुए कहा कि सरकार एक ओर गायों की हितैषी बन रही है तो वहीं दूसरी ओर यह आवारा जानवर लोगों की जान ले रहे हैं। धीरेंद्र ने बताया कि उनके गांव में सैकड़ों आवारा पशु रोज घूमते हैं जो लगातार हादसों का सबब बनते हैं।
गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि वह इसकी शिकायत पहले भी कई बार फरीदाबाद नगर निगम से कर चुके हैं, लेकिन फरीदाबाद नगर निगम ने आवारा पशुओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जिसके चलते उनके गांव की एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)