गली में घूम रहे दो दोस्तों पर बरसाई गोलियां, एक की मौके पर मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 04:13 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण): बहादुरगढ के आसौदा गांव में रंजिश के चलते गली में घूम रहे दो दोस्तों पर मोटरसाइकिल पर आए 6 बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। गोली लगने से रविंद्र उर्फ धोला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गुलाब को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक 2015 में खेल को लेकर गांव के रस्को और सुरेश पक्ष में कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में तीन हत्याएं पहले हो चुकी हैं, जबकि चौथी हत्या देर रात कर दी गई। दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास के मुकदमे भी दर्ज हैं। 

इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि देर रात हुए गोली कांड में मारे गए रविन्द्र पर भी एक मामला पहले से दर्ज है। वहीं घायल गुलाब पर भी पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन भी कर दिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static