दादरी में बदमाशों की दबंगई: खेत से घर लौट रहे व्यक्ति को मारी गोली, घटनास्थल से थार गाड़ी व हथियार बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 03:56 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): जिले के गांव कलियाणा में रात को थार गाड़ी सवार 3 व्यक्तियों ने एक युवक को गोली मारकर लहुलूहान कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी देशराज व झोझूकलां थाना प्रभारी चंद्रशेखर पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे गए और घटनास्थल से थार गाड़ी समेत हथियार व मोबाइल बरामद हुआ है। 

बता दें कि गांव कलियाणा निवासी सतीश कुमार सोमवार रात दोस्तों के साथ घर आ रहा था। इसी दौरान एक थार गाड़ी उनके पास से गुजरी और चालक ने अचानक से गाड़ी सतीश व उसके दोस्तों की तरफ मोड़ दी। इसके बाद चालक ने गाड़ी रोककर कहा कि गोली मारकर जान से मार देंगे। इस दौरान आपसी कहासुनी के बाद बदमाशों ने फायरिंक करने शुरू कर दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तो बदमाश थार गाड़ी छोड़कर मौक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और थार गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पीड़ित के भाई नफे सिंह व अशोक ने बताया कि तीनों बदमाश अपने हथियार और गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। साथ ही वे लोग पुलिस थाना पहुंचे और परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पुलिस पर परेशान करने के आरोप लगाए है। वहीं मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। उधर घटना के बाद एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस मामले में थाना प्रभारी चंद्रशेखर का कहना है कि घटनास्थल से थार गाड़ी समेत हथियार और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। साथ ही परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static