चोरों के हौंसले बुलंद, दुकान का शटर तोड़ लाखों के माल पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 02:46 PM (IST)

खिजराबाद : आए दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। जहां चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर लाखों का माल साफ किया। पड़ोसी दुकानदार ने सुबह चोरी की सूचना दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक ने जब आकर देखा तो दुकान से लाखों का माल गायब मिला। इसकी सूचना दुकानदार ने खिजराइन पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार दीपक कुमार कलेसर निवासी खिजराबाद कुटी पुर रोड पर ब्रांड शॉप के नाम से कपड़े का शोरुम चलाता है। हर रोज कि तरह वह लगभग 7.30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया। अगले दिन सुबह पड़ोसी इंदर कुमार अपनी दुकान पर आया को उसने देखा कि उसके पड़ोसी दीपक की दुकान का शट्टर टूटा हुआ था। इसकी जानकारी उसने तुरंत फोन पर दीपक को दी।

दीपक कुमार ने बताया कि दुकान से 1,40,000 रुपए का सामान चोरी कर ले गए। इसकी सूचना उसने तुरंत खिजराबाद थाने में दी। पुलिस ने सूचना पाते ही घटनास्थल का दौरी किया। पुलिस को शोरुम से कुछ दूरी पर खेत में एक खाली बोरा व शोरुम में रखी बैटरी पड़ी मिली। पुलिस ने एस.एफ.एल. की टीम के साथ मिल कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static