करनाल नेशनल हाईवे पर सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को बस ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 08:30 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के मधुबन के पास नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात को सूचना मिली थी। नेशनल हाईवे पर स्थित लग्जरी कार राइड के शोरूम के सामने सड़क क्रॉस करते समय एक अज्ञात बस ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)