पुलिसवाला बनकर इराकी को लगाई तीन लाख की चपत

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 10:26 AM (IST)

गुडग़ांव: सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस वाला बनकर चेकिंग के नाम पर एक इराकी महिला नागरिक को ठग लिया। पीड़ित यहां मेदांता अस्पताल में इंटरपे्रटर है। आरोपी उससे तीन लाख रुपये कीमत के डालर व दीनार के अलावा पास्पोर्ट छीनकर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले में छानबीन शुरु कर दी है।  सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में इराकी महिला ने बताया कि वह यहां मेदांता अस्पताल में इंटरप्रेटर(द्विभाषीय) का काम करती है।

उसके पास एक गाड़ी में सवार होकर चार युवक आए। उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताया और उससे जांच के लिए पास्पोर्ट व कागजात मांगे। जिस पर उसने अपना पर्स उनके हवाले कर दिया, जिसमें पास्टपोर्ट व अन्य दस्तावेज के अलावा डालर व दीनार भी थे।

आरोपी उसे उलझाकर पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में पास्पोर्ट, अन्य कागजात के अलावा तीन लाख रुपये की डालर व दीनार थे। इराकी इंटरप्रेटर की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ पुलिस छानबीन कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static