पुलिस को चुनौती देकर चोरों ने मकानों से उड़ाए लाखों के जेवरात व नकदी, इस तरह से घटना को दिया अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 07:04 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में दिनदहाड़े चोरी की वारदातों पर सोनीपत पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं कि अगर दम है तो पकड़ कर दिखाओ। वहीं चोरों ने सेक्टर 23 और 15 में दिनदहाड़े मकानों से उड़ाए लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है,लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है।

विधायक के आवास के पास भी चोरी की हो रही घटनाएं 

बता दें कि सोनीपत में बीते दिनों में चोरी की वारदातों में एकदम से इजाफा हुआ है। जिसे देख कर लग रहा है कि सोनीपत पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है और चोर पुलिस को चकमा देकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं सेक्टर 15 में जहां पर राई से सत्ताधारी पार्टी के विधायक मोहनलाल बडोली और विपक्ष में बैठे विधायक सुरेंद्र पवार का आवास है, लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर चोरी की वारदातों को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस ने चोरी की वारदातों में शिकायत मिलने के बाद अलग-अलग पीड़ित की तरफ से शिकायतें मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोनीपत सेक्टर 27 थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशु राव ने बताया कि हम चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही गश्त बढ़ा दी गई और सीसीटीवी के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा। 

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static